बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2023 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा शनिवार (21 जनवरी) को की। पिछले साल जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इस लिस्ट में उनके साथ लिटन दास, शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद भी हैं।
पिछले साल सभी फॉर्मेट वाले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल मुशफिकुर रहीम को टेस्ट और वनडे का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। रहीम ने पिछले साल टी20 से संन्यास ले लिया था, शायद इसी वजह से उन्हें सभी फॉर्मेट वाले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। वहीं, तमीम इक़बाल भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। शोरीफुल इस्लाम भी अपना सभी फॉर्मेट वाला कॉन्ट्रैक्ट रिटेन करने में असफल रहे और उन्हें वनडे और टी20 वाला कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
बीसीबी द्वारा 21 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। चार क्रिकेटर शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम शेख और यासिर अली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपना स्थान बरकरार रखने में नाकाम रहे हैं और उन्हें बाहर कर दिया गया है।
इस बीच भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले जाकिर हसन को टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया है। खालिद अहमद टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में शामिल एक नए खिलाड़ी हैं। मोसद्देक होसैन और हसन महमूद टी20 कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट शामिल किए गए दो नए खिलाड़ी हैं।
वहीं, पूर्व टी20 कप्तान महमूदुल्लाह को वनडे कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वह टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, इसीलिए बीसीबी ने उन्हें इस केटेगरी में शामिल किया है।
बीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट
सभी प्रारूप: लिटन दास, शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज
टेस्ट और वनडे: तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम
केवल टेस्ट: मोमिनुल हक, ताइजुल इस्लाम, इबादत होसैन, खालिद अहमद और जाकिर हसन
केवल वनडे: महमूदुल्लाह
टेस्ट और टी20: नजमुल होसैन और नुरुल हसन
वनडे और टी20: मुस्तफिजुर रहमान, अफीफ होसैन, शोरीफुल इस्लाम
केवल टी20: मेहदी हसन, मोसद्देक होसैन, नसुम अहमद, हसन महमूद