Bangladesh Women gets salary hike, match, and series bonuses: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी महिला क्रिकेटर्स के लिए सैलरी में इजाफे की घोषणा की है। बोर्ड ने चार कैटेगिरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं और इन सभी में सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। ग्रेड ए और ग्रेड बी में मौजूद क्रिकेटर्स को 20,000 बांग्लादेशी टका (लगभग 14,275 रुपये) तो वहीं ग्रेड सी और डी की क्रिकेटर्स को 10,000 बांग्लादेशी टका (लगभग 7,137 रुपये) हर महीने अतिरिक्त मिलेंगे। इसके साथ ही नेशनल टीम के लिए खेलने वाली क्रिकेटर्स को मैच और सीरीज के लिए अलग से बोनस भी दिए जाएंगे।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद खिलाड़ियों की नई सैलरी ग्रेड
ग्रेड ए 1,20,000 बांग्लादेशी टका प्रति महीने (20,000 टके की बढ़ोत्तरी)
ग्रेड बी 100,000 बांग्लादेशी टका प्रति महीने (20,000 टके की बढ़ोत्तरी)
ग्रेड सी 70,000 बांग्लादेशी टका प्रति महीने (10,000 टके की बढ़ोत्तरी)
ग्रेड डी 60,000 बांग्लादेशी टका प्रति महीने (10,000 टके की बढ़ोत्तरी)
किस तरह मिलेगा बोनस?
BCB के मुताबिक बोनस की सुविधा केवल लिमिटेड ओवर्स मैचों में ही मिलेगी। टॉप-3 रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ वनडे मैच जीतने पर खिलाड़ियों को 100,000 लाख बांग्लादेशी टका का बोनस दिया जाएगा। 4-6 वाली टीमों को हराने पर 75,000 तो वहीं 7-9 रैंकिंग वाली टीमों को हराने पर 50,000 बांग्लादेशी टका का बोनस मिलेगा।
टी-20 इंटरनेशनल में टॉप-3 में से किसी को हराने पर 50,000, 4-6 के बीच वालों को लहराने पर 35,000 और 7-9 के बीच वालों को हराने पर 30,000 बांग्लादेशी टका का बोनस दिया जाएगा।
घरेलू कॉन्ट्रैक्ट भी देगा BCB
BCB ने नेशनल लेवल कॉन्ट्रैक्ट की भी घोषणा की है जो देश की महिला क्रिकेटर्स के लिए बड़ा बूस्ट होगा। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही इसे भी दिया जाएगा जिससे कि बोर्ड अधिकतम खिलाड़ियों को अपने वेतन पर रख सके। बोर्ड ने बताया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाली 18 महिला क्रिकेटर्स के साथ ही 30 महिला क्रिकेटर्स को घरेलू कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जाएगा।
BCB द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त खिलाड़ी
कैटेगिरी ए: निगार सुल्ताना जोटी, फरजाना हक, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर
कैटेगिरी बी: फाहिमा खातून, शमीमा सुल्ताना, शर्मिन अख्तर सुप्ता, मुर्शिदा खातून, मारुफा अख्तर, राबेया
कैटेगिरी सी: शोभना मोस्तरी, लता मोंडल, जहानारा आलम, शोमा अख्तर
कैटेगिरी डी: दिशा बिस्वास, सुल्ताना खातून, दिलारा अख्तर, शाति रानी