BCB ने तस्कीन अहमद को नहीं दी काउंटी चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति, अहम वजह आई सामने 

Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men
Taskin Ahmed, Bangladesh Cricket Board (Image - Getty)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को यॉर्कशायर (Yorkshire) काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए चल रहे काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) सत्र में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इंकार कर दिया है। बीसीबी वर्ल्ड कप से पहले अपने प्रमुख तेज गेंदबाज तस्कीन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के हेड कोच और बांग्लादेश के पूर्व गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने तस्कीन अहमद से काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए संपर्क किया था। उसके बाद तस्कीन ने अपने पूर्व तेज गेंदबाजी कोच से इस संबंध में बीसीबी से बात करने को कहा, लेकिन चर्चा सकारात्मक नहीं रही।

बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज को बताया,

"हां, यॉर्कशायर चाहता था कि वह (तस्कीन अहमद) वहां खेलें, लेकिन हमने उनके उनके अनुरोध को खारिज कर दिया, क्योंकि हम नहीं चाहते कि वो वर्ल्ड कप से पहले काउंटी में रेड बॉल क्रिकेट खेलने का भारी बोझ उठायें।"

उन्होंने आगे कहा,

"वह (तस्कीन) हाल ही में चोट से उबरे हैं और वह हमारी टेस्ट टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसे में हम वर्ल्ड कप से पहले उनसे (फिटनेस के लिहाज से) क्या चाहते हैं, इसके लिए हमारी कुछ योजनाएं हैं।"

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पिछले काफी हफ्तों से अपने साइड स्ट्रेन समस्या से उबर रहे थे। इस चोट की वजह से उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था। हालांकि, अब तस्कीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है, ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें काउंटी चैंपियनशिप सीजन में भेजकर उनके फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।

बांग्लादेश की टीम को अपने ही घर पर 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है। इसके लिए स्क्वाड घोषित हो चुका है और उसमें तस्कीन भी शामिल हैं। देखना होगा कि चोट से उबरने के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की वापसी कैसी रहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications