बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले टीम को ओमान भेजना चाहता है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी ने गुरुवार को कहा है कि वे आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारी के लिए निर्धारित समय से पहले ओमान जाने की योजना बना रहे थे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों बोर्ड इस समय बातचीत कर रहे हैं और इस संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

क्रिकबज के अनुसार बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के हेड अकरम खान का कहना है कि वे ओमान क्रिकेट के साथ इस समबन्ध में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हां, हम ओमान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं और देख रहे हैं क्या हम टूर्नामेंट से थोड़ा पहले यात्रा कर सकते हैं और आईसीसी विश्व टी20 से पहले एक सप्ताह का तैयारी शिविर कर सकते हैं। अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ लेकिन सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद है।

बांग्लादेश टूर्नामेंट के पहले दौर में ओमान में सात अन्य टीमों (श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) के साथ खेलेगा, जो दो समूहों में विभाजित है। इसमें प्रत्येक ग्रुप के टॉप दो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगे। जहां वे टॉप आठ रैंक वाली टीमों के साथ भिड़ेंगे। ये कवालिफाई मुकाबले होंगे।

खबरों के अनुसार बांग्लादेश की टीम अब ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले या अन्य सीरीज नहीं खेलेगी। इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश दौरे पर आना था लेकिन वह दौरा अब स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में किसी अन्य टीम के साथ खेलने का कोई कार्यक्रम फ़िलहाल नहीं है। इस बचे हुए समय का उपयोग वे अपनी ट्रेनिंग और तैयारी में करना चाहते हैं इसलिए अन्य टीमों से पहला ओमान जाने के बारे में सोचा गया है। देखना होगा कि ओमान क्रिकेट से इस बारे में क्या प्रतिक्रिया आती है।

हालांकि बांग्लादेश की टीम ने टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अच्छा खेल दिखाया है। जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज जीतने के बाद अभी यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेली रही है। मेहमान टीम को शुरुआती दो मैचों में हराकर बांग्लादेश ने बढ़त बनाई है और सीरीज जीत से महज एक जीत दूर है। ऐसे में वर्ल्ड कप में भी यह टीम किसी से कम नहीं होगी।

Quick Links

Edited by निरंजन