बांग्लादेश में अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) का खुमार छाया हुआ है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। लीग के बाद बांग्लादेश को श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 4 मार्च को खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होने वाली है। इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम नए अवतार में नजर आएगी। दरअसल, बांग्लादेश टीम ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए नई जर्सी लॉन्च की है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से नई जर्सी की तस्वीरें साझा करते हुए इस बात की घोषणा की है। बीसीबी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक महत्वपूर्ण और भव्य कार्यक्रम में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के लिए नई जर्सी का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सम्मानित प्रायोजक रोबी भी शामिल हुए।’
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की नई जर्सी काफी शानदार है। टीम की नई जर्सी हरे रंग की है, जिसमें सफ़ेद रंग से बांग्लादेश लिखा हुआ है। जर्सी के कंधों के पास लाल रंग की पट्टी दी गई, जिससे यह काफी आकर्षक दिख रही है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बाद, 4 मार्च से बांग्लादेश की राष्ट्रीय पुरुष टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी श्रीलंका से भिड़ना है। वनडे की टक्कर के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। दोनों टीमें इस सीरीज की तैयारियां कर रही हैं। हालांकि इस सीरीज में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश की टीम आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरी थी। इस सीरीज में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 1-1 की बराबरी पर रोका था।