BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, शाकिब अल हसन हुए बाहर 

बांग्लादेश को घर पर दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं
बांग्लादेश को घर पर दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं

बांग्लादेश को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs NZ) खेलनी है, जिसकी शुरुआत 28 दिसंबर से होनी है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वो वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दौरान लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नजमुल होसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) को नया टेस्ट कप्तान घोषित किया और वह अपने देश की लाल गेंद के फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने हाल ही में शाकिब की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की थी।

शाकिब अल हसन को भारत में खेले जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट में चोट की वजह से दो बार मुकाबले मिस करने पड़े। बाएं हाथ का ऑलराउंडर 19 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेल पाया था और इसके बाद 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में दोनों मुकाबलों में नजमुल ने ही कप्तानी संभाली थी। वहीं, अब बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन जलाल यूनिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजमुल होसैन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाये जाने की पुष्टि की।

टेस्ट उपकप्तान लिटन दास हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है और अपने परिवार के साथ थोड़ा और समय व्यतीत करने के उद्देश्य से न्यूजीलैंड सीरीज स्किप करना चाहते हैं, इसकी जानकारी क्रिकबज ने दी। ऐसे में नियमित कप्तान के चोटिल होने और उपकप्तान के अनुपलब्ध होने की स्थिति में बीसीबी को नए कप्तान का विकल्प चुनना पड़ा।

नजमुल होसैन शंटो के टेस्ट करियर पर एक नजर

2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले नजमुल होसैन शंटो ने अभी तक बांग्लादेश के लिए 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनकी 44 पारियों में 29.83 की औसत से 1283 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक भी आये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications