दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में दो प्रमुख खिलाड़ियों को और शामिल किया गया

इशान किशन और दीपक चाहर इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर जाएंगे
इशान किशन और दीपक चाहर इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर जाएंगे

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आगामी दक्षिण अफ्रीका टूर की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है और यही वजह है कि अब दो और प्लेयर्स को इंडिया ए के साउथ अफ्रीका टूर पर भेजा जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

Ad

क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक दीपक चाहर और इशान किशन 24 नवंबर को मुंबई में इकट्ठा होंगे और वहीं से साउथ अफ्रीका की फ्लाइट पकड़ेंगे। खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जोड़ा जा सकता है।

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 23 नवंबर से 9 दिसंबर तक 3 अनाधिकृत टेस्ट मैच खेले जाएंगे। प्रियांक पांचाल की अगुवाई में भारत की ए टीम पहले ही ब्लूमफोंटेन पहुंच चुकी है। भारत की अपडेटेड टीम इस प्रकार है।

साउथ अफ्रीका ए टूर के लिए इंडिया ए की पूरी टीम इस प्रकार है

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, इशान किशन (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।

रिपोर्ट के मुताबिक शितांशु कोटक इस टूर पर इंडिया ए के कोच होंगे और सैराज बहुतुले गेंदबाजी कोच होंगे। जबकि टी घोष फील्डिंग कोच होंगे।

इशान किशन और दीपक चाहर की अगर बात करें तो उन्होंने इस साल एक भी डोमेस्टिक मुकाबला नहीं खेला है। चाहर ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच जनवरी 2019 में खेला था। वहीं इशान किशन ने अपना आखिरी डोमेस्टिक मुकाबला फरवरी 2020 में खेला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications