खेल का रोमांच होगा डबल, भारत के इस शहर में बनेगा एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम; CM ने की बड़ी घोषणा 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Photo Credit: X@SudhirA24362887)
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Photo Credit: X@SudhirA24362887)

New International Cricket Stadium in Hyderabad: भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच किस तरह की दीवानगी है ये बात किसी से छुपी नहीं है। यही वजह है कि भारत में क्रिकेट स्टेडियमों की संख्या काफी ज्यादा है। इस बीच खबर सामने आई है कि हैदराबाद में दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जिसकी घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने खुद की है।

हैदराबाद में पहले से मौजूद है एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

बता दें कि हैदराबाद में पहले से ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है, जो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में आईपीएल मैचों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जाते हैं। तेलंगाना सरकार अब दूसरे स्टेडियम को बनवाकर अपने राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना चाहती है, जिससे आगे जाकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा मिल सके। तेलंगाना सरकार युवाओं को नशों से दूर रखना चाहती है और खेलों में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहती है।

रेड्डी ने स्टेडियम बनाने की घोषणा विधानसभा में खेलों के ऊपर चर्चा करते हुए की। उन्होंने बताया कि ये नया स्टेडियम बेगरीकाचा में कौशल विश्वविद्यालय के पास बनवाया जाएगा। साथ में उन्होंने यह खुलासा भी किया कि इस परियोजना के लिए बीसीसीआई के साथ प्राथमिक चर्चा पहले ही हो चुकी है।

तेलंगाना सरकार ने इस साल विधानसभा में खेलों के लिए 321 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। इस नए स्टेडियम के लिए सरकार ने जमीन देने की भी पेशकश की है। इसके अलावा तेलंगाना सरकार अपने एथलीटों को सम्मानित करने और उनका सपोर्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मोहम्मद सिराज को मिलेगी सरकारी नौकरी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की विजेता टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार से इनाम मिलने वाला है। सिराज को ग्रुप 1 लेवल की सरकारी नौकरी मिलेगी। वह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्होंने 12वीं पास की है। ऐसे में अगर सिराज पुलिस विभाग में नौकरी करने के लिए हामी भरते हैं, तो वह सीधा डीएसपी पद पर तैनात होंगे।

सिराज के अलावा दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन को भी ग्रुप 1 लेवल की सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों को सरकारी घर भी मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications