Virat Kohli to Complete 14000 Runs in ODI: वर्तमान में टीम इंडिया श्रीलंका (SL vs IND) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। दोनों के टीमों के बीच खेला गया सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था। अब दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाना है, जिसमें विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत की ओर से इस बड़े रिकॉर्ड को अभी तक सचिन तेंदुलकर ही अपने नाम करने में सफल हो पाए हैं।
वनडे करियर में 14000 रन पूरे करने के करीब विराट कोहली
दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 128 रन बनाते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे। दरअसल, किंग कोहली को अपने वनडे करियर में 14000 रन पूरे करने के लिए 128 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक खेले 293 मैचों में 58.53 की औसत से 13872 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली 14000 रन के आंकड़ें को छूते ही विश्व के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इस कारनामे को करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि वनडे फॉर्मेट में अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज ही 14000 या उससे अधिक रन बना पाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम शामिल है। पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए, जबकि कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए।
पहले वनडे मुकाबले में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए पहले मैच में विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके शामिल थे। कोहली लगभग सात महीनों के लम्बे इंतजार के बाद वनडे मैच खेलने उतरे थे और वह अपनी टीम को मैच जिताने में सफल नहीं हो सके।
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230/8 का स्कोर बनाया था। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 47.5 ओवरों में 230 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह ये मुकाबला टाई हो गया था।