दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए भारत की दो टीमों का हुआ ऐलान, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच 

India v New Zealand - ICC Women
India v New Zealand - ICC Women's U19 T20 World Cup 2023 Semi Final 1 - Source: Getty

Under-19 Indian Women's Squads For Tri-Series Against South Africa: दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 महिला टीम दिसंबर महीने में भारत का दौरा करेगी। प्रोटियाज टीम को भारत के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलनी है। बुधवार को महिला चयन समिति ने इस सीरीज के लिए भारत की महिला अंडर-19 ए और भारत महिला अंडर-19 बी टीम के स्क्वाड का ऐलान किया।

भारत की महिला ए टीम की कप्तानी सानिया चालके को मिली है, जबकि जी तृषा को उनका डिप्टी बनाया गया है। वहीं, भारत की बी टीम की अगुवाई निकी प्रसाद करेंगी और कमलिनी जी उपकप्तान बनाई गई हैं। दोनों ही टीमों में कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स को मौका मिला है।

त्रिकोणीय सीरीज 3 से 12 दिसंबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। यह सीरीज भारत को 15 से 22 दिसंबर तक कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले पहले महिला अंडर-19 एशिया कप की तैयारी में मदद करेगी

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की ए टीम का स्क्वाड

सानिका चालके (कप्तान), जी त्रिषा (उप-कप्तान), जी काव्या श्री, भाविका अहिरे (विकेटकीपर), प्राप्ति रावल ( विकेटकीपर), हर्ली गाला, जोशिता वीजे, सिद्धि शर्मा, षष्ठी मंडल, सोनम यादव, गायत्री सुरवासे, चांदनी शर्मा , शबनम, हैप्पी कुमारी, बिदिशा डे।

भारत की बी टीम का स्क्वाड

निकी प्रसाद (कप्तान), कमलिनी जी, महंती श्री, मिथिला विनोद, ईश्वरी अवासार, आयुषी शुक्ला केसरी धृति, पारूनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, नंधाना एस, अनाडी तागडे, सुप्रिया अरेला, भारती उपाध्याय, अनंदिता किशोर।

त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम

3 दिसंबर- भारत महिला U-19 ए vs दक्षिण अफ्रीका महिला U-19

4 दिसंबर- भारत महिला U-19 बी vs दक्षिण अफ्रीका महिला U-19

6 दिसंबर- भारत महिला U-19 ए vs भारत महिला U-19 बी

7 दिसंबर- भारत महिला U-19 ए vs दक्षिण अफ्रीका महिला U-19

9 दिसंबर- भारत महिला U-19 बी vs दक्षिण अफ्रीका महिला U-19

10 दिसंबर- भारत महिला U-19 ए vs भारत महिला U-19 बी

12 दिसंबर- फाइनल

ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यास्तिका भाटिया हुईं बाहर

5 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटिया कलाई की इंजरी की चलते इस सीरीज से बाहर हो गई हैं। बुधवार को बीसीसआई ने इस बात की जानकरी दी।

बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि कलाई की चोट के कारण यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भाटिया की जगह उमा छेत्री को टीम में शामिल किया है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया अपडेटेड स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications