भारतीय टीम के कोच की घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हेड कोच चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ऐसी जानकारी मिली है कि चैंपियंस ट्रॉफी के 18 जून को होने वाले फाइनल से पहले ही भारतीय टीम के हेड कोच की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कोच का कार्यकाल दो साल का होगा। यह करार 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान ख़त्म हो जाएगा। मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी दोबारा कोच पद के लिए आवेदन भरा है। कुंबले एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के कोच पद पर रहे हैं, उनका कार्यकाल 23 जून को वेस्टइंडीज दौरे से पहले खत्म हो जाएगा। भारतीय टीम के कोच पद के लिए कुंबले के अलावा वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश ने भी आवेदन भरा है। याद हो कि बीसीसीआई ने इस साल 25 मई को भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन निकाले थे। कुम्बले ने कोच के लिए सबसे पहले आवेदन जमा किया था। यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले को एक बार फिर बनाया जा सकता है कोच, कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री भारतीय टीम में चल रहे कुंबले-कोहली विवाद और कुछ खिलाड़ियों की कुंबले के प्रति नाराजगी की ख़बरों को कप्तान कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हुई कांफ्रेस में सभी खबरों को झूठा करार कर दिया था। भारतीय टीम के कोच के लिए अगले हफ्ते बीसीसीआई इंटरव्यू करने का विचार कर रही है। इंटरव्यू के लिए सभी दावेदारों ने अपने अपने रिज्यूमे बीसीसीआई को भेज दिए हैं। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि कोच के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने दो लाइन में अपना रिज्यूमे बीसीसीआई को भेजा है। बीसीसीआई द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण सभी दावेदारों का अगले हफ्ते इंटरव्यू लेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार टॉम मूडी के इंटरव्यू के दौरान वीवीएस लक्ष्मन को दूर रखा जाएगा क्योंकि लक्ष्मण और मूडी इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एकसाथ काम कर चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कोच की घोषणा करना बीसीसीआई के लिए भी अहम होगा। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच जीत कर टूर्नामेंट के लिए दावेदारी पेश कर चुकी है। ऐसे में नए कोच के लिए भी भारतीय टीम के साथ जुड़ना टीम के लिए अच्छा होगा। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के कोच की न्युक्ति वेस्टइंडीज दौरे से पहले संभव मानी जा रही है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now