दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के स्क्वाड हुए घोषित, एक टीम का बदला कप्तान; कई नए खिलाड़ी शामिल 

रिंकू सिंह और शुभमन गिल (Photo Credit: Getty Images, X/@BCCIdomestic)
रिंकू सिंह और शुभमन गिल (Photo Credit: Getty Images, X/@BCCIdomestic)

Duleep Trophy 2024 second round squad update: 5 सितंबर को दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हुई और अब दूसरे राउंड की बारी है। टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 12 सितंबर से शुरू होना है और इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड अपडेट जारी कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ियों के जानें के कारण कई बदलाव किए गए हैं, जिसके वजह से रिंकू सिंह को भी मौका मिला गया है। रिंकू को पहले राउंड में जगह नहीं मिली थी लेकिन अब वह इंडिया बी की टीम हिस्सा बन गए हैं। इसके अलावा इंडिया ए की कप्तानी अब मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है, क्योंकि पहले राउंड में टीम को लीड करने वाले शुभमन गिल अब स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। इंडिया डी में भी बदलाव हुआ है, जबकि इंडिया सी में कोई भी चेंज नहीं है।

इंडिया ए के 5 खिलाड़ी बदले

19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें इंडिया ए की तरफ से दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड खेलने वाले शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप को चुना गया है। इसी वजह से ये खिलाड़ी अब दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। चयनकर्ताओं ने गिल की जगह प्रथम सिंह (रेलवे), केएल राहुल की जगह अक्षय वाडकर (विदर्भ क्रिकेट संघ) और जुरेल की जगह शेख रशीद (आंध्र सीए) को टीम में शामिल किया है। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी टीम में कुलदीप को रिप्लेस करेंगे, जबकि आकिब खान (यूपीसीए) टीम में आकाश दीप की जगह लेंगे। मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया है।

इंडिया ए का अपडेट स्क्वाड: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान

इंडिया बी के स्क्वाड में भी हुए बदलाव

चेन्नई टेस्ट के लिए इंडिया बी के स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और यश दयाल को चुना गया। वहीं, भारत के टेस्ट स्क्वाड में होने के बावजूद सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलेंगे। इसके अलावा इंडिया बी में सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह और मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री को मौका दिया गया है।

इंडिया बी का अपडेटेड स्क्वाड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर)

इंडिया डी के दो खिलाड़ी हुए बाहर

बात की जाए इंडिया डी के स्क्वाड की तो इसमें दो खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को बांग्लादेश टेस्ट के लिए चुन लिया गया, जबकि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। अक्षर को निशांत सिंधु और तुषार को वी कविराप्पा रिप्लेस करेंगे, जो पहले राउंड में इंडिया ए का हिस्सा थे।

इंडिया डी का अपडेट स्क्वाड: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु , वी कविराप्पा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now