इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार समेत कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल 

रजत पाटीदार (Photo Courtsy: PTI)
रजत पाटीदार (Photo Courtsy: PTI)

इंग्लैंड की टीम को इसी महीने भारत दौरे पर आना है लेकिन उससे पहले इंग्लैंड लायंस भी आएगी और बाद में दोनों ही टीमों की सीरीज एक साथ चलेगी। इंग्लैंड लायंस को एक दो दिवसीय टूर मैच और फिर तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलने हैं। इन मुकाबलों के लिए इंग्लैंड लायंस ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और अब भारत ए का स्क्वाड भी आ गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने अभी सिर्फ टूर मैच और पहले चार दिवसीय मुकाबले के लिए स्क्वाड घोषित किया है, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईस्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी गई है, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद, सीनियर टीम का हिस्सा बने थे।

Ad

बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से स्क्वाड के घोषणा की जानकारी दी और बताया कि पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय टूर मैच और पहले चार दिवसीय मैच के लिए 13 सदस्यीय भारत 'ए' टीम की घोषणा की। भारत 'ए' दौरे में कुल 3 मल्टी डे मैच खेलेगा।

स्क्वाड पर नजर डालें तो, ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो भारत ए के लिए दक्षिणा अफ्रीका दौरे पर गए। हालाँकि, उस समय कप्तानी केएस भरत को दी गई थी लेकिन अब सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान ईस्वरन के अलावा साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान और प्रदोष रंजन पॉल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल भी चुने गए हैं।

स्पिन ऑलराउंडर्स के रूप में पुलकित नारंग और मानव सुथार को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में नवदीप सैनी का साथ देने के लिए तुषार देशपांडे, वी कविराप्पा और आकाश दीप भी हैं।

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो दिवसीय टूर मैच 12 से 13 जनवरी के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। वहीं, 17 से 20 जनवरी के बीच अहमदाबाद में ही पहला चार दिवसीय मुकाबला होना है।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टूर मैच और पहले मुकाबले के लिए भारत ए का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, वी कविराप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications