टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ होगा वनडे और टी20 में सामना, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

England v India - ICC Women
भारत और इंग्लैंड महिला टीम - Source: Getty

India W vs England W Series Schedule: भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच साल 2025 में खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों और 3 वनडे मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड करेगा। इस दौरान टी20 सीरीज की शुरुआत अगले साल 28 जून और वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में "वुमेन इन ब्लू" एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी। बता दें कि, टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून, दूसरा 1 जुलाई, तीसरा मैच 4 जुलाई, चौथा मैच 9 जुलाई और पांचवां व अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई, दूसरा मुकाबला 19 जुलाई और तीसरा मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

बता दें कि, बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इस आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। दीप्ती शर्मा समेत कई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने हालिया तौर पर द हंड्रेड वुमेंस टी20 टूर्नामेंट में प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान दीप्ती शर्मा ने अपने शानदार छक्के की बदौलत लंदन स्प्रिट वुमेंस टीम को खिताबी जीत भी दिलाई। ऐसे में इंग्लैंड में भारतीय महिला खिलाड़ियों को लीग मैच का अनुभव जाहिर तौर पर इस आगामी सीरीज में भी काफी मददगार साबित हो सकता है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर भारत की निगाहें

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ साल 2025 में खेली जाने वाली इस 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज से पूर्व भारतीय महिला टीम की बड़ी परीक्षा आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में होने वाली है, जिसका आयोजन 3 अक्टूबर से होना है। ऐसे में भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी है। बता दें कि, पहले महिला टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होना था, लेकिन वर्तमान में बीते कुछ समय से बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के चलते आईसीसी ने टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई स्थानांतरित कर दिया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now