प्रमुख टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 13 साल के खिलाड़ी को मिली जगह; पाकिस्तान से दुबई में खेला जाएगा मुकाबला

Photo Credit: Vaibhav Suryavanshi and Mohammad Amaan Instagram
Photo Credit: Vaibhav Suryavanshi and Mohammad Amaan Instagram

Indian Team Announced for Under 19 Asia Cup 2024: वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बुधवार को भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ। यह मेगा इवेंट इस बार यूएई की मेजबानी में खेला जाना है। बिहार के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, मोहम्मद अमान टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

Ad

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त रहा है। टीम इंडिया ने 8 बार एशिया कप का टाइटल जीता है। आगामी एशिया कप में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, जापान और मेजबान यूएई भी शामिल हैं। दूसरी ओर, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम 26 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी।

टूर्नामेंट का आगाज 29 नवंबर को नेपाल और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए करेगी। इसके बाद ग्रुप स्टेज में मेन इन ब्लू बाकी दो मैच जापान और यूएई के खिला खेलेगी। ये दोनों मुकाबले क्रमश: 2, 4 दिसंबर को आयोजित होंगे।

एशिया कप के सेमीफाइनल मैचों की आयोजन 6 दिसंबर को होगा। वहीं, फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम की कोशिश टूर्नामेंट में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने की होगी। इसी वजह से टीम में कई प्रतिभशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें आयुष म्हात्रे तमिलनाडु के कप्तान आंद्रे सिद्धार्थ और केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान का नाम शामिल है।

Ad

अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद।अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उप कप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications