BCCI Prize Money For Indian Team: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया को जीत के बाद आईसीसी द्वारा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और करोड़ो रुपये धनराशि दी गई थी। हालांकि अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में 125 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि इनाम के रूप में देने का ऐलान किया है। यह धनराशि आईसीसी द्वारा दिए गए प्राइन मनी से लगभग 6 गुना ज्यादा है।
बीसीसीआई करेगी भारतीय टीम पर पैसों की बारिश
बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को इतनी बड़ी धनराशि इनाम के रूप में देने की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने की। जय शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।’
बीसीसीआई द्वारा दी जा रही यह धनराशि आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद दी गई धनराशि के लगभग 6 गुना ज्यादा है। आईसीसी ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम को ट्रॉफी और 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.5 करोड़ रुपये) दिए थे। बीसीसीआई द्वारा किए गए इनामी राशि से यह लगभग 6 गुना कम है।
भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम को ट्रॉफी जय शाह ने ही दी थी। भारतीय टीम की जीत के बाद जय शाह भी काफी खुश नजर आए थे। ऐसे में जय शाह द्वारा इतनी बड़ी इनाम की घोषणा करना भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। खिताबी मुकाबले में मिली जीत तक भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया और अजेय रहते हुए चैंपियन बनी।