Rohit Sharma on His T20I Retirement : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। अपने संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे कहा कि 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत से उन्होंने अपना आगाज किया था और 2024 में भारत की जीत के साथ ही वो अपने करियर पर विराम लगा रहे हैं।
भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही एक भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता था। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन हार गई थी। अब 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने उन्हीं रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचा और वर्ल्ड चैंपियन बन गई। हालांकि फाइनल मुकाबला जीतते ही रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस को बड़ा झटका दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब रोहित भारत के लिए केवल वनडे और टेस्ट ही खेलेंगे।
ये एक पूरे सर्कल की तरह रहा - रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
किसी ने मुझे बताया कि मैंने 2007 में शुरुआत की थी और तब इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैं इस गेम को छोड़ रहा हूं। जब मैंने भारत के लिए 2007 में खेलना शुरु किया था तो उस वक्त मेरा पहला टूर आयरलैंड के लिए 50 ओवरों के गेम का था। हालांकि उसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए गए। हमने तब भी जीता था और अब भी जीता है। कुल मिलाकर ये पूरा एक सर्कल रहा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले। रोहित शर्मा ने अपने विशाल करियर में कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 4231 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 5 शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित ने कुल 32 अर्धशतक भी टी20 इंटरनेशनल में लगाए।