Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम ने 2013 के बाद से पिछले 11 साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता था। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची लेकिन हार गई। अब 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने उन्हीं रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचा और वर्ल्ड चैंपियन बन गई। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। उससे पहले विराट कोहली ने भी मैच के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। यानी भारत के लिए इस फॉर्मेट में अब एक युग का अंत हो गया है।
क्या वनडे और टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने संन्यास से जुड़ी कोई भी बात नहीं बोली थी। मगर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन ने बड़ा ऐलान कर दिया। विराट कोहली की तरह उन्होंने भी कहा कि यह टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। यानी अब वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लेंगे। इतना ही नहीं यह साफ है कि रोहित और विराट दोनों अभी वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के सवाल पर कहा,'यह मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल था। यह इस फॉर्मेट को गुडबाय कहने का अच्छा समय है। यही था जो मुझे चाहिए था, मुझे कप चाहिए था और मुझे वो मिल गया।' रोहित ने इसके अलावा राहुल द्रविड़ को यह ट्रॉफी डेडिकेट करने पर बयान दिया। साथ ही भारत के मौजूदा स्क्वाड के साथ वर्ल्ड कप जीतने के लिए खुद को लकी भी कहा।
कैसा रहा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर?
रोहित शर्मा मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले। वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। उसके बाद अब 2024 में उनकी कप्तानी में टीम ने यह टूर्नामेंट जीता। रोहित शर्मा ने अपने विशाल करियर में कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 4231 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 5 शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित ने कुल 32 अर्धशतक भी टी20 इंटरनेशनल में लगाए। अब उन्होंने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ अपने इस सफर को विराम देने का फैसला किया है।