रोहित शर्मा का सपना पूरा, वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान का पहला बयान; विराट और हार्दिक के लिए कही खास बात

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rohit Sharma First Reaction After World Cup Win: भारतीय टीम ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार आईसीसी का खिताब जीत लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 महीने पहले 19 नवंबर को मिली हार के बाद जहां फैंस की आंखों में दुख के आंसू थे। वहीं 29 जून को टीम इंडिया ने उन्हीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते हुए इतिहास रच दिया है। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बयान दिया और उनके बयान से साफ था कि वह कितना उत्सुक थे इस खिताब को जीतने के लिए।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,'बहुत मुश्किल वो सब याद करना हम जिससे पिछले 3-4 साल में गुजरे। हमने बतौर टीम बहुत हार्ड वर्क किया। यह जो मिला है वो आज का नहीं बल्कि जो पिछले 3-4 साल में हमने किया है उसका नतीजा है। हमने कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे। मैं अपनी इस टीम पर गर्व महसूस करता हूं। बाकी मैनेजमेंट को इसका क्रेडिट जाना चाहिए।'

विराट और हार्दिक के लिए क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा,'विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और संभाले रहे। हम चाहते थे कि कोई देर तक क्रीज पर टिका रहे। यह ऐसा विकेट नहीं था जहां नया खिलाड़ी आके सीधा खेलने लगे। यहां विराट कोहली का अनुभव काम आया। वहीं हार्दिक ने भी शानदार खेल दिखाया। आखिरी ओवर शानदार था। फैंस का भी न्यूयॉर्क से बारबाडोस तक सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।'

रोहित शर्मा के लिए शानदार वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। वह एक शानदार कप्तान के साथ-साथ फिर से भारत के लिए उपयोगी बल्लेबाज साबित हुए। भले ही फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला। लेकिन सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अर्धशतकीय पारियां शानदार थीं। उन्होंने 8 मैचों में 257 रन बनाए और रहमनुल्लाह गुरबाज के बाद सेकंड टॉप स्कोरर भी रहे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now