Rohit Sharma Flop in Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल की शुरुआत हो गई है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह महत्वपूर्ण मुकाबला कुच खास नहीं रहा वह फाइनल मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का विकेट मैच के दूसरे ओवर में ही गिर गया। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया।
रोहित शर्मा का नहीं चला बल्ला
रोहित शर्मा का विकेट भारतीय पारी के दूसरे ओवर में गिरा। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह ओवर स्टार फिरकी गेंदबाज केशव महाराज कर रहे थे। ओवर में रोहित 2 चौके जड़ चुके थे। हालांकि रोहित इसके बाद भी महाराज के ओवर में बड़ा शॉट लगाने चाहते थे। रोहित बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। रोहित ने जब शॉट लगाया तो गेंद हवा में चली गई और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर खड़े हेनरिक क्लासेन ने कमाल का कैच डाइव लगाते हुए पकड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए रोहित शर्मा का विकेट बहुत बड़ा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा की फॉर्म को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह फाइनल में भी बल्ले से धमाल मचाएंगे हालांकि हिटमैन फैंस की डिमांड को पूरा नहीं कर सके और महज 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की दोहराई गलती
रोहित शर्मा के विकेट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की गलती को फिर से दोहरा दिया। दरअसल, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ भी ओवर में बड़े शॉट्स लगाकर रन बना लिए थे। हालांकि रोहित ने खुद को तब भी नहीं रोका था और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट मैक्सवेल के ओवर में गंवा दिया था।
रोहित ने यही गलती टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी दोहराई। उन्होंने केशव महाराज के ओवर में दो चौके लगा दिए थे। हालांकि इन दो चौके के बाद भी रोहित ने खुद को नहीं रोका और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे। दोनों फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा फिरकी गेंदबाज के सामने आउट हुए।