Aiden Markram Statement Before India vs South Africa Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गेम में कोई जीतेगा और कोई हारेगा लेकिन आपको खुद के ऊपर विश्वास बनाए रखना होगा कि मैच जीत सकते हैं।
एडेन मार्करम की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम हर बार क्वार्टरफाइनल या सेमीफाइनल में हार जाती थी लेकिन इस बार प्रोटियाज टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उनका सामना भारतीय टीम से होगा।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर एडेन मार्करम की प्रतिक्रिया
इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडेन मार्करम ने फाइनल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये क्रिकेट का गेम है। कोई एक जीतेगा और किसी एक को हारना पड़ेगा। इसी को गेम कहते हैं। जब आप करीबी मुकाबले जीतते हैं और उन मैचों में भी जीत हासिल करते हैं, जिसमें जीतने की उम्मीद नहीं रहती है तो फिर अपने ऊपर विश्वास बढ़ जाता है। जब आप इस तरह के मुकाबले जीतते हैं तो फिर ड्रेसिंग रूम का वाइब चेंज हो जाता है।
आपको बता दें कि एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले ग्रीम स्मिथ समेत कई दिग्गज कप्तान दक्षिण अफ्रीका में हुए लेकिन कोई भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाया लेकिन एडेन मार्करम ने इतिहास रच दिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अभी तक अजेय रही हैं। किसी भी टीम को टूर्नामेंट में अभी तक हार नहीं मिली है। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल समेत अभी तक अपने आठों मैच जीते हैं और भारत ने 7 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से आईसीसी का टाइटल नहीं जीता है और साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।