9 और 19 तारीख को टूटा है भारतीय फैंस का दिल, क्या 29 जून को वर्ल्ड कप जीतने का सपना होगा पूरा?

भारतीय टीम का सपना क्या इस बार पूरा होगा?
भारतीय टीम का सपना क्या इस बार पूरा होगा?

South Africa vs India, Final : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंच चुकी है। करोड़ों भारतीय फैंस इस वक्त भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं। इससे पहले कई बार टीम इंडिया का वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का सपना टूट चुका है और इसी वजह से फैंस चाहते हैं कि इस बार निराशा हाथ ना लगे और भारतीय टीम चैंपियन बनकर ही लौटे।

Ad

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच से पहले एक अनोखा आंकड़ा सामने आया है। इसे देखकर भारतीय फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। दरअसल टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पिछले दो बार से सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है और दोनों ही बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

9 और 19 तारीख को मिली है हार, 29 को मिलेगी जीत?

भारतीय टीम को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और वो मुकाबला 9 जुलाई को हुआ था। वो मुकाबला बारिश की वजह से दो दिन खेला गया था। मैच 9 जुलाई को शुरु हुआ था लेकिन खत्म 10 जुलाई को हुआ था। जबकि 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलेगी। इस तरह मैचों की तारीखों को लेकर एक जबरदस्त आंकड़ा बन रहा है। अगर सभी तारीखों को देखा जाए तो 10-10 दिन का फर्क है। पहले दो बार टीम इंडिया के फैंस का दिल टूट चुका है और अब एक बार फिर टीम इंडिया फाइनल में है।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम हर बार क्वार्टरफाइनल या सेमीफाइनल में हार जाती थी लेकिन इस बार प्रोटियाज टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उनका सामना भारतीय टीम से होगा। भारतीय टीम ने अभी तक तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन फाइनल में उनका मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। फाइनल का एक अलग दबाव होता है और उससे टीम इंडिया को पार पाना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications