IND vs SA : 'प्लीज भगवान जी देख लेना...',फाइनल में भारत की जीत के लिए कहीं पूजा तो कहीं हुआ हवन

भारतीय टीम की जीत की मांगी जा रही दुआ
भारतीय टीम की जीत की मांगी जा रही दुआ

Cricket fans offer prayers for Team India Victory in T20 World Cup Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कुछ ही घंटे बाद इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम एक दूसरे के आमने-सामने होगी। भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में है। पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी और अब एक और फाइनल भारत को खेलना है। क्रिकेट प्रेमी इस बार बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि टीम ये मुकाबला हारे और एक बार फिर उन्हें निराश होना पड़े। इसी वजह से टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में जगह-जगह पर पूजा-पाठ हो रहा है।

Ad

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम भी लगातार 8 मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची है। दोनों ही टीमें इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोई भी टीम किसी से कम नहीं दिखाई दे रही है और इसी वजह से काफी कांटे की टक्कर फाइनल मैच में देखने को मिल सकती है।

भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए की प्रार्थना

इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई हैं और इसी वजह से मंदिरों में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। कहीं पर कीर्तन हो रहा है तो कहीं पर भगवान से जीत का आर्शीवाद मांगा जा रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जब वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था, तो उस वक्त भी टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। इस बार भी भारतीय टीम से काफी उम्मीद है। हालांकि फैंस बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि 19 नवंबर वाला हाल हो और इसी वजह से भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत जाए।

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी का कोई भी टाइटल नहीं जीता है। भारत ने सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications