India vs South Africa Final Big Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम हर बार क्वार्टरफाइनल या सेमीफाइनल में हार जाती थी लेकिन इस बार प्रोटियाज टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उनका सामना भारतीय टीम से होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अभी तक अजेय रही हैं। किसी भी टीम को टूर्नामेंट में अभी तक हार नहीं मिली है। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल समेत अभी तक अपने आठों मैच जीते हैं और भारत ने 7 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। अब इन दोनों टीमों में से कोई भी फाइनल जीते, एक बड़ा रिकॉर्ड बनना तय है।
पहली बार टूर्नामेंट में 'अजेय' रहने वाली टीम बनेगी चैंपियन
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि कोई भी टीम अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती हो। भारत ने जब 2007 का वर्ल्ड टी20 जीता था तो उस दौरान भी उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से इस बार इतिहास बनना तय है। पहली बार टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे टीम टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगी।
अगर हम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो पाकिस्तान ने जब 2009 में टाइटल जीता था तो उन्हें 2 मैचों में हार मिली थी। 2010 में इंग्लैंड को एक मैच और 2012 में वेस्टइंडीज को दो मुकाबले में हार मिली थी। इसी तरह 2014 में श्रीलंका और 2016 में वेस्टइंडीज को 1-1 मैच में हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था और जब पिछली बार इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी तो उन्हें भी एक मुकाबले में हार मिली थी।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास बदल जाएगा और टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम चैंपियन बनेगी। दोनों टीमों में से कोई भी जीते लेकिन ये रिकॉर्ड बनना तय है।