BCCI ने किया वर्ल्ड कप 2023 की टिकट बिक्री का ऐलान, जानें कब, कैसे और कहां से कर पाएंगे बुकिंग

Photo Courtesy: ICC
Photo Courtesy: ICC

4 सालों के बाद एक बार आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। दर्शकों को टिकट की बिक्री शुरू होने का इंतजार था और अब बीसीसीआई (BCCI) ने उनका इंतजार ख़त्म कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टिकट खरीदने वाले प्लेटफॉर्म का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि भारत में मनोरंजन के लिए उपलब्ध प्रीमियम प्लेटफॉर्म, बुक-माय-शो (BookMyShow) से आईसीसी मेन्स विश्व कप 2023 के टिकटों को खरीदा जा सकेगा।

Ad

अभ्यास मैच को मिलाकर इस विश्व कप की शुरुआत 29 सितंबर से होगी, जो 19 नवंबर तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में 10 अभ्यास मैच समेत कुल 58 मैच होंगे, जो पूरे देश में 12 प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इन मैचों में प्रशंसकों को स्टेडियम स्टैंड से अपने क्रिकेटिंग हीरो को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। इसके मद्देनजर बीसीसीआई ने टिकट बिक्री के लिए एक बेहतरीन प्रक्रिया तैयार की है।

Book My Show पर होगी टिकटों की बिक्री

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि उन्होंने प्रशंसकों के लिए एक सहज और व्यापक टिकटिंग अनुभव सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है। बीसीसीआई के मुताबिक इस विश्व कप की टिकट बिक्री प्रक्रिया प्रबंधित चरणों की एक सीरीज में होगी। इसका मतलब है कि दर्शक अलग-अलग वक्त में टूर्नामेंट के अलग-अलग फेज़ में होने वाले मैचों के लिए टिकट बुक कर पाएंगे।

Ad

शुरुआती स्टेज में आईसीसी के कॉमर्शियल पार्टनर, मास्टरकार्ड के लिए विशेष रूप से 24 घंटे की एक विशेष विंडो शामिल है। इस विश्व कप में टिकटों की बिक्री निम्मलिखित चरणों में होगी:

24 अगस्त, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - अभ्यास मैचों को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच

29 अगस्त, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - अभ्यास मैचों को छोड़कर सभी भारतीय मैच

14 सितंबर, भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - सेमीफाइनल और फाइनल

अन्य सभी उपयोगकर्ताओं के लिए टिकट बिक्री को नीचे दिए गए चरणों के अनुसार अलग किया गया है:

25 अगस्त, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: गैर-भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच

30 अगस्त, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले भारत के मैच

31 अगस्त, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैच

1 सितंबर, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैच

2 सितंबर, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैच

3 सितंबर, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: अहमदाबाद में होने वाले भारत के मैच

15 सितंबर, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से: सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications