इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड हुआ घोषित, करुण नायर की हुई वापसी; दिग्गज खिलाड़ी को किया गया नजरअंदाज 

Northamptonshire v Yorkshire - Vitality County Championship - Source: Getty
काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान करुण नायर (Source: Getty)

Team India Squad For England Tour: भारतीय टीम को जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी। इंग्लैंड टूर के लिए कुल 18 खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना गया है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण हैं। टीम की कमान नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल संभालेंगे, वहीं उनके डिप्टी के रूप में ऋषभ पंत नजर आएंगे। उम्मीद के मुताबिक करुण नायर की वापसी देखने को मिली है, जिनका चयन लगभग 8 साल बाद हुआ है। वहीं शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिला है। इसके अलावा साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह की भी किस्मत चमक गई है और इन दोनों को भी चुना गया है।

Ad

बल्लेबाजी विभाग में गिल, पंत, सुदर्शन और नायर के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं, जबकि दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टूर पर स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया गया है।

चार ऑलराउंडर के साथ चुने गए पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने अपने स्क्वाड में कुल चार ऑलराउंडर रखे हैं। रवींद्र जडेजा और वॉशिगंटन सुंदर को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर पेस ऑलराउंडर का विकल्प रहेंगे। इसके अलावा पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज भी चुने गए हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। हालांकि, हर्षित राणा जगह बनाने से चूक गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर पर टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी नहीं शामिल किया गया है। शमी को लंबे स्पेल डालने में समस्या हो सकती है, इसी वजह से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। स्क्वाड में कुलदीप यादव को एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर जगह मिली है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच भारत के 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में पहली सीरीज होगी। भारत पहला टेस्ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा एजबेस्टन (2 जुलाई से), तीसरा लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और पांचवां टेस्ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications