Devjit Saikia BCCI Secretary: बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया की नियुक्ति बोर्ड के कार्यवाहक सचिव के तौर पर की है। बता दें कि जय शाह अब आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल चुके हैं। इसी वजह से ये पद खाली हो गया था। बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों को प्रयोग करते हुए देवजीत सैकिया को ये जिम्मेदारी सौंपी है। BCCI के नियमों के मुताबिक, जब तक स्थाई सचिव नियुक्त नहीं होता तब तक कार्यवाहक सचिव बोर्ड का कामकाज संभाल सकता है। यह एक अस्थाई व्यवस्था है।
असम के पूर्व क्रिकेटर हैं देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया असम के रहने वाले हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। वह बोर्ड के संयुक्त सचिव हैं और अगले साल सितम्बर तक इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्थाई सचिव की नियुक्ति का ऐलान किया जाएगा।
देवजीत सैकिया से जुड़ी कुछ अहम बातें
बता दें कि देवजीत सैकिया का जन्म 1969 में गुहवाहटी में हुआ था। 2019 में वह बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बने। उस समय पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। सैकिया को 1984 में असम की तरफ से सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिला था। 1989 में वह असम की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा वह गांगुली के साथ ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया 1991 में असम की ओर से खेलते हुए अपना रणजी डेब्यू किया। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 4 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए। इस दौरान 24 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया
क्रिकेट की बात करें, तो टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है, जिसमें मेन इन ब्लू हार की कगार पर है। टीम इंडिया के पहली पारी में 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम के पांच प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 29 रन पीछे है।