Asian Cricket Council New President: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह के आईसीसी का नया चैयनमैन नियुक्त होते ही एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी बड़ा बदलाव हुआ है। जहां एशियन क्रिकेट के नए अध्यक्ष के रूप में श्रीलंका के क्रिकेट प्रशासनिक अधिकारी शम्मी सिल्वा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ये बड़ा फैसला किया है।
श्रीलंका के शम्मी सिल्वा बने ACC के नए अध्यक्ष
जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष थे। ऐसे में उनके आईसीसी से जुड़ते ही ACC के अध्यक्ष पद खाली हो गया था। जिसकी जिम्मेदारी अब श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट प्रशासक शम्मी सिल्वा को सौंपी गई है। जिसके बाद अब आने वाले समय में श्रीलंका के इस दिग्गज के हाथों में एशियन क्रिकेट को आगे ले जाने का दारोमदार रहने वाला है।
ACC प्रेसिडेंट बनने पर शम्मी सिल्वा का बड़ा बयान
एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शम्मी सिल्वा ने बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि,
“एशियन क्रिकेट काउंसिल का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है, और मैं खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।“
शम्मी सिल्वा ने इसके बाद बीसीसीआई के पूर्व सचिव और एसीसी के अध्यक्ष रह चुके जय शाह की जमकर तारीफ की। आईसीसी के नए चैयरमैन की एसीसी के नए चैयरमैन ने जमकर प्रशंसा की और जय शाह का एशियन क्रिकेट के उत्थान के लिए दिए गए योगदान को लेकर आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि श्रीलंका के मशहूर क्रिकेट प्रशासक रहे शम्मी सिल्वा एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ काम करने का लंबा अनुभव रखते हैं। वो एसीसी के साथ वित्त एवं विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। इस अहम पद पर रहने की वजह से उन्हें एसीसी का अच्छा तर्जुबा है और अब वो अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। अब ये देखना होगा कि वो एशियन क्रिकेट को कैसे आगे ले जाते हैं।