Jay Shah begins tenure as ICC Chair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन के रूप में अपना नया कार्यभार संभाल लिया है। बीते 27 अगस्त को ICC चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे। ICC चेयरमैन का पद संभालने के लिए जय शाह ने BCCI सेक्रेटरी का अपना पद छोड़ा है। उन्हें 2019 में बीसीसीआई सेक्रेटरी बनाया गया था। 2016 में ICC ने प्रेसिडेंट पद को खत्म कर दिया था। बोर्ड के आखिरी प्रेसिडेंट जहीर अब्बास रहे थे। बोर्ड ने पहली बार साल 2014 में चेयरमैन पद की शुरुआत की थी।
जय शाह ने बताए ICC चेयरमैन के रूप में अपने लक्ष्य
ICC चेयरमैन बनने के बाद अपने पहले बयान में जय शाह ने अपने लक्ष्य के बारे में बताया है। उन्होंने 2028 में लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने से लेकर महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ावा देने को अपने लक्ष्य के रूप में चुना है।
उन्होंने कहा,
"मैं ICC चेयरमैन बनने को लेकर खुश हूं और सभी डायरेक्टर तथा सदस्य देशों को समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं। यह खेल के लिए शानदार समय है क्योंकि हम 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं और क्रिकेट को विश्व में और अधिक फैंस तक पहुंचाना चाहते हैं। हमें महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ावा देने पर भी जोर लगाना होगा। वैश्विक रूप से क्रिकेट के पास काफी क्षमता है और मैं इस खेल को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए काम करूंगा।"
जय शाह के पास है काफी अधिक अनुभव
क्रिकेट में अधिकारी के रूप में शाह के पास काफी अधिक अनुभव है और उन्होंने अपने सफर की शुरुआत 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही कर दी थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य देखा था। अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और यह शाह की देखरेख में ही बना था। 2019 में शाह BCCI आए और बोर्ड के सबसे युवा सेक्रेटरी बनने का रिकॉर्ड बनाया। वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं और इस दौरान अहम भूमिका निभाई है।