भारत के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने की खास टिप्पणी, घरेलू क्रिकेट से जुड़ा है मामला

Photo Credit: X@JayShah
Photo Credit: X@JayShah

Jay Shah Tweet for Senior Players on playing SMAT 2024: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में भाग लेने वाले भारत के सीनियर खिलाड़ियों की सराहना की है। मालूम हो कि हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ी भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और युवाओं के साथ अपने अनुभव और सीख साझा कर रहे हैं।

Ad

हार्दिक पांड्या और अय्यर ने अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में खूब वाहवाही लूटी है। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करते देख शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,

हमारी प्रमुख घरेलू टी20 प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उच्च प्रतिस्पर्धा और तीव्रता देखना बहुत अच्छा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर सदस्य भाग ले रहे हैं। वो सभी भावी पीढ़ी के साथ खेल रहे हैं, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से अंतर्दृष्टि और सीख साझा कर रहे हैं। भारतीय घरेलू सर्किट का यह पक्ष देखना एक खूबसूरत नजारा है, जहां ज्ञान साझा करना और सीखना प्राथमिक भूमिका निभाता है, जिससे हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं।
Ad

श्रेयस अय्यर अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने तीन पारियों में 116.50 की औसत और 204.38 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने गोवा के खिलाफ नाबाद 130 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा महाराष्ट्र के विरुद्ध उन्होंने 71 रन बनाए थे।

दूसरी ओर, हार्दिक अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने चार मैचों में 115.50 की औसत और 211.92 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं। पांड्या ने गुजरात के खिलाफ मैच मैच (74* रन, 35 गेंद) पारी खेली थी।

मौजूदा समय में SMAT 2024 में सबसे अधिक रन बनाने का मामले में तिलक वर्मा सबसे आगे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 मैचों में 272 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 181 से ऊपर की रही है। युवा बल्लेबाज इशान किशन भी टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हो रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications