हाल ही में राहुल जौहरी ने बीसीसीआई के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी जगह बीसीसीआई ने हेमंग अमीन को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है। हेमंग अमीन इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के सीईओ भी है और अब कुछ समय तक इन दोनों पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि नए रूल्स के मुताबिक सीईओ का पद खाली नहीं रह सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है,
"अमीन एक मेहनती एक्सिक्यूटिव हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के बीच आईपीएल 2019 का आयोजन कराया। इसके अलावा सभी फ्रैंचाइजी को अपने होम गेम होस्ट करने का मौका भी मिला।"
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए सीईओ के स्थान के लिए कैंडिडेट्स को देखना भी शुरू कर दिया। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बोर्ड जल्द ही इसके लिए एडवर्टाइजमेंट को भी रिलीज करेगा।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफ़ा किया मंजूर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल 17 जुलाई को होने वाली अपनी अगली मीटिंग में नए सीईओ के लिए आवश्यक क्राइटेरिया की डिटेल देगी। इस मीटिंग का एजेंडा बीसीसीआई में नए कर्मचारियों की अपॉइंटमेंट को लेकर होगा।
इससे पहले बतौर सीईओ बीसीसीआई में कार्य करते हुए राहुल जौहरी का कार्यकाल ठीक नहीं रहा है। उन पर महिला का योन शोषण करने का आरोप भी लगा था। मीटू मूवमेंट के समय यह हुआ था। इसके बाद तत्कालीन सीओए विनोद राय ने एक जांच कमेटी बनाई थी। उस जांच कमेटी ने अपनी जांच के आधार पर राहुल जौहरी को क्लीन चिट दे दी थी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने आज ही के दिन पहली बार जीता था ऐतिहासिक वर्ल्ड कप