बीसीसीआई (BCCI) की टूर और फिक्सचर कमिटी ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैचों को लेकर अहम सुझाव दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों को कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित कराने का सुझाव दिया गया है। अगले महीने दोनों प्रारूप में कुल छह मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत आ रही है।
6 से 20 फरवरी तक खेले जाने वाले छह मैचों को शुरू में अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित करने योजना थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से उत्पन्न ऑपरेशनल बाधाओं को देखते हुए सीरीज के लिए स्थानों की संख्या को कम करने का निर्णय लिया गया। कमेटी की ओर से बुधवार शाम को पदाधिकारियों को अनुशंसा भेज दी गई।
खबरों के अनुसार क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पहले ही कहा है कि उन्हें वेन्यू बदलने की जानकारी फ़िलहाल नहीं दी गई है लेकिन सेफ्टी की दृष्टि से ऐसा किया जाता है, तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। वेन्यू बदलने पर भी वे खेलने को तैयार हैं।
भारत सहित वर्ल्ड के कई देशों में इस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा होने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज को बंद दरवाजों में बिना दर्शकों के खेलने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है, इसमें आयरलैंड की टीम ने जीत दर्ज की। कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज में भी बाधा पैदा हुई। दूसरे वनडे मैच को पुनर्निर्धारित किया गया। सीरीज में पराजय के बाद विंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने निराशा जताई थी।
भारत दौरे पर भी वेस्टइंडीज के लिए मामला आसान नहीं होगा लेकिन उनकी टीम की क्षमता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए।