ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने दी बड़ी खुशखबरी, IPL से T20 World Cup 2024 खेलने का रास्ता होगा साफ़

IPL Qualifier - Chennai v Delhi
IPL Qualifier - Chennai v Delhi

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान में वापसी का सभी को इन्तजार है और अब उनको लेकर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मंगलवार को बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर फिट हो चुके हैं और वह आईपीएल (IPL) 2024 में नजर आएंगे।

बाएं हाथ के खिलाड़ी को लेकर पहले कयास लग रहे थे कि वह शायद फिट हो जाएंगे लेकिन केवल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं उठा पाएंगे लेकिन अब बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और विकेटकीपिंग का रास्ता भी साफ हो गया है। इसका मतलब है कि पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए न सिर्फ कप्तानी करेंगे, बल्कि विकेट के पीछे भी अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे। अगर पंत अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाते हैं, तो फिर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावना बढ़ जाएगी। सोमवार को बीसीसीआई सचिव ने भी इस बात के संकेत दिए थे।

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को बताया फिट

बीसीसीआई की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया कि 14 महीने के लम्बे रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद, 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद, ऋषभ पंत को अब आगामी टाटा आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि जय शाह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत एक लम्बे अंतराल के बाद अपनी वापसी के लिए बेताब है और वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। यदि वह विकेट के पीछे कीपिंग कर सकेंगे। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कीपिंग भी अच्छी कर रहे हैं। हम उन्हें जल्द ही फिट घोषित कर देंगे। यदि वह हमारे लिए वर्ल्ड कप खेल सकेंगे तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात होगी। वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। यदि वह कीपिंग करेंगे तो वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। आगे देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now