'हर साल प्रदूषण नहीं होता है',दिल्ली में टेस्ट मैच कराने पर अड़ी BCCI, पॉल्यूशन को लेकर दी यह सफाई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit_Getty)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit_Getty)

BCCI on India-South Africa Delhi Test: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इसी रोमांच के बीच बीसीसीआई ने आगामी सेशन के लिए घरेलू शेड्यूल को जारी कर दिया है। टीम इंडिया इसी साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने जा रहा है। जहां प्रोटियाज टीम के साथ भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का एक टेस्ट मैच दिल्ली में शेड्यूल किया गया है।

Ad

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर में दिल्ली में रखा गया है टेस्ट मैच

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर को खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच उस वक्त शेड्यूल किया गया है। जब दिल्ली में बाहरी राज्यों में फसल जलाने के बाद आने वाले धुएं से वायु प्रदूषण का जबरदस्त प्रभाव रहता है और इससे वहां पर लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं । इसी दौरान होने वाले टेस्ट मैच में भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

नवंबर में इस समस्या की वजह से दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के साथ रखे गए टेस्ट मैच को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही है। लेकिन बीसीसीआई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो इस टेस्ट मैच को दिल्ली में ही कराने पर अड़ गए हैं। इस मैच को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि ये टेस्ट मैच वहीं होगा और उनका मानना है कि यहां हर साल प्रदूषण नहीं होता है।

दिल्ली में प्रदूषण पर बीसीसीआई ने किया रुख साफ

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि

"सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर ही नवंबर में दिल्ली में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच को रखा गया है। हमने सभी फैक्टर्स पर विचार किया और सबसे बात करने के बाद रोटेशन पॉलिसी के तहत फैसला किया। प्रदूषण की समस्या हर साल नहीं होती है।”

वहीं इसके अलावा प्रदूषण के मामले को लेकर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अशोक शर्मा अपनी बात रखी और कहा कि,

"भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत ना हो और मुकाबले में कोई बाधा ना आए।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications