IPL 2023 में टूटे कमाई के सभी रिकॉर्ड, 5 हजार करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा आया सामने; हुआ बड़ा खुलासा

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
बीसीसीआई के सचिव जय शाह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान

BCCI Total Earning in 2023: बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसके पिछले वित्तीय वर्ष की कमाई ने इस बात को साबित कर दिया है। बीसीसीआई की कमाई का मोटा हिस्सा आईपीएल (IPL 2023) के जरिए आता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2038 करोड़ रूपये जीएसटी के तौर पर भरे हैं।

बीसीसीआई की कमाई में हुई 131% की बढ़ोतरी

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा को बताया कि भारतीय क्रिकेट शासी निकाय ने वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 24 के दौरान माल और सेवा कर (जीएसटी) के रूप में 2,038 का भुगतान किया। मीडिया राइट्स की मदद से बोर्ड की कमाई में 131% का इजाफा हुआ है जो 8,744 करोड़ रही।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स स्टार इंडिया और वायकॉम 18 को बेचे हैं और बोर्ड की कुल कमाई 11,769 करोड़ रूपये हो गई है। हालांकि, इस दौरान बोर्ड के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है और ये आंकड़ा 6,648 करोड़ रूपये है। आईपीएल 2023 से बीसीसीआई ने 5,000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।

बता दें कि स्टार इंडिया ने आईपीएल 2023 से 2027 के मीडिया राइट्स को 23,575 करोड़ रूपये में हासिल किया था। वहीं, वायकॉम18 ने लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई, जिसमें उसने पांच सत्रों के लिए कुल 23,758 करोड़ का भुगतान किया था। इसके अलावा बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल स्पोंसर और एसोसिएट स्पॉन्सरशिप डील के जरिए भी 3,400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

इसके अलावा बीसीसीआई के लिए महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करवाना भी फायदे का सौदा रहा है। बोर्ड ने डब्लूपीएल से 377 करोड़ रूपये का रेवेन्यू हासिल किया। 2023 से पहले बीसीसीआई का बैंक बैलेंस 10,991 करोड़ रूपये था, जो कि अब 16,493 करोड़ रूपये हो गया है।

PSL ने 2023 में कितने करोड़ रूपये की कमाई की थी?

भारत की तरह पाकिस्तान की भी अपनी एक टी20 लीग है, जिसका नाम पाकिस्तान सुपर लीग है। पाकिस्तान ने इस लीग को भारत की आईपीएल लीग से मुकाबला करने के लिए शुरू किया था, लेकिन उसका ये फैसला फिसड्डी साबित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएसएल ने 2023 में 5.62 बिलियन (पाकिस्तानी रूपये में) की कमाई की थी।

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now