आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों की जल्द होगी घोषणा, सामने आया बड़ा अपडेट

vishal
IPL 2025
आईपीएल ट्रॉफी की तस्वीर (X/@Sportskeeda)

IPL 2025 Mega Auction: आगामी नए सीजन से पहले इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाला है। उससे पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करती हुई दिखाई देंगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर खुलासा नहीं हो पाया है कि एक टीम को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है। फ्रेंचाइजी भी इसकी घोषणा होने का इंतजार कर रही है। वहीं अब आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

अब जल्द ही सभी फ्रेंचाइजियों को पता चल जाएगा कि मेगा ऑक्शन से पहले वे कितने-कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके अलावा फैंस के मन में एक सवाल ये भी चल रहा है कि आखिर मेगा ऑक्शन किस तारीख को और किस महीने में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन इसकी तारीख क्या होने वाली है इसका अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

BCCI करेगी रिटेंशन नियमों की घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने के अंत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों की घोषणा कर सकता है। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियों के लिए तस्वीर साफ हो जाएगी कि वे अपने कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ नए रिटेंशन नियमों का सभी टीमों की रणनीतियों पर भी असर पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है।

टीम मालिकों की अलग राय

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों के रिटेन कर सकती हैं, इसको लेकर अभी तक काफी चर्चाएं चल रही है। कुछ फ्रेंचाइजी के मालिक चाहते हैं कि कम से कम उनको 6 से 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि मेगा ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड का उपयोग किया जाना चाहिए। जिससे नीलामी का रोमांच और ज्यादा बढ़ सकता है।

बता दें, आरटीएम कार्ड का आखिरी बार इस्तेमाल साल 2018 मेगा ऑक्शन के दौरान हुआ था। दूसरी तरफ खिलाड़ियों के सैलरी कैप को 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये करने पर भी विचार किया जा रहा है। अब सभी टीमों को बेसब्री से आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों की घोषणा का इंतजार हो रहा है। क्योंकि इसके बाद ही सभी टीमें ऑक्शन को लेकर आगे की रणनीतियां बना पाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now