BCCI को लगा करारा झटका, भारत को नहीं मिली WTC के फाइनल की मेजबानी; इंग्लैंड ने मार ली बाजी 

South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Four - Source: Getty
South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Four - Source: Getty

WTC Final Hosting Rights: 16 जुलाई को सिंगापुर में आईसीसी की वार्षिक आम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन जय शाह ने की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान बीसीसीआई को करारा झटका लगा। दरअसल, भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होस्ट करने के लिए अभी कुछ साल और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि आईसीसी ने WTC के अगले तीन चरणों के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को सौंप दी है। यानी, 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल्स इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे।

Ad

आईसीसी ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई। ICC ने बताया कि इंग्लैंड ने पिछले तीनों फाइनल की मेजबानी सफलतापूर्वक तरीके से की है, इसी वजह से ECB को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मालूम हो कि WTC के पिछले तीनों फाइनल इंग्लैंड में ही आयोजित हुए हैं।

BCCI ने भी WTC फाइनल को होस्ट करने की इच्छा जताई थी। लेकिन आईसीसी ने बोर्ड की इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। आईसीसी ने पहले ही बताया है कि इंग्लैंड को फाइनल की मेजबानी जुलाई में वहां के अच्छे मौसम की वजह से दी जाती है। इसके अलावा उस वेन्यू पर दर्शकों का भी काफी सपोर्ट रहता है, चाहे इंग्लैंड फाइनल खेले या नहीं। इंग्लैंड की टीम अब तक एक बार भी WTC के फाइनल में नहीं पहुंची है, इसके बावजूद तीनों बार स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों ने फाइनल को एन्जॉय किया है।

Ad

आईसीसी में जुड़े दो नए मेंबर

इस बैठक में आईसीसी ने दो नए एसोसिएट सदस्यों को जोड़ने की भी घोषणा की। अब तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन भी आधिकारिक रूप से ICC का हिस्सा बन गए हैं। इन दो नए सदस्यों के जुड़ने के साथ ही ICC के कुल सदस्यों की संख्या अब 110 हो गई है।

वहीं बैठक के दौरान अमेरिकी क्रिकेट फैंस के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई। दरअसल, आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है और इस मुद्दे को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। आईसीसी द्वारा अमेरिकी क्रिकेट को व्यापक प्रशासनिक सुधार और निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए तीन महीने का अल्टीमेटम मिला है। अगर स्थिति में सुधार नहीं होता, तो फिर अमेरिकी क्रिकेट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications