पुणे और अहमदाबाद टेस्ट मैच से हो सकती है फैंस की स्टेडियम में वापसी

Nitesh
सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा अहमदाबाद
सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा अहमदाबाद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ पुणे और अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच से फैंस को स्टेडियम में लाने का टार्गेट कर रही है। सरदार पटेल स्टेडियम अहमदाबाद में दो टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Ad

बीसीसीआई ने इससे पहले तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया था कि वो 50 प्रतिशत फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत दें। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से टीएनसीए ने ऐसा करने से मना कर दिया था। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि चेन्नई में दो टेस्ट मैचों के बाद फैंस की स्टेडियम में वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा "बोर्ड अभी दोनों स्टेट एसोसिएशंस से बात कर रहा है। संभव है कि इन मैदानों में दर्शकों के साथ मैचों का आयोजन हो। स्वास्थ्य अधिकारियों से परमिशन मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी।"

5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होगी

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से होगी। पहला और दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नए बने स्टेडियम में खेला जाएगा और ये डे-नाईट मुकाबला होगा।

डे-नाईट मुकाबला होने के कारण बीसीसीआई चाहती है कि फैंस स्टेडियम में जाकर इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकें। भारत में अभी तक मात्र एक ही डे-नाईट टेस्ट मुकाबला हुआ है और ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ इडेन गार्डेन के मैदान में खेला गया था।

मोटेरा स्टेडियम की कैपेसिटी 1 लाख दर्शकों की है। वहीं कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए इसमें 25 से 30 हजार फैंस को इजाजत दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ब्रेंडन मैक्कलम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications