3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

डेविड मलान
डेविड मलान

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को होगा। इस दौरान सभी टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी। सभी टीमो ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है।

आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी काफी ज्यादा प्लेयर्स को रिलीज किया है। आरसीबी ने आरोन फिंच, शिवम दुबे, मोईन अली और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब ऑक्शन के लिए उनके पास काफी पैसे बच गए हैं और वो कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन इस नीलामी के दौरान कर सकते हैं।

आईपीएल 2021 के लिए भले ही मेगा ऑक्शन ना हो लेकिन इसके बावजूद दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बोली लग सकती है। आरसीबी की टीम चाहेगी कि वो बेहतरीन प्लेयर्स का चयन करे ताकि उनका आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो। फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट जीतने के लिए बेहतरीन गेंदबाज के अलावा अच्छे ऑलराउंडर्स की भी जरुरत है।

ये भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों की भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप 3 बेहतरीन टेस्ट पारियां

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-कौन से तीन खिलाड़ी हैं जिनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2021 की नीलामी में बोली लगाना चाहिए।

3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

1.मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज हैं और उनकी गिनती इस वक्त दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में होती है। स्टार्क इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही है, ऐसे में अगर स्टार्क टीम में आते हैं तो उन्हें गेंदबाजी में काफी एक्सपीरियंस मिल जाएगा और दूसरे गेंदबाज भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मिचेल स्टार्क बेहतरीन यॉर्कर डालने में माहिर हैं और डेथ ओवरों में काफी जबरदस्त गेंदबाज साबित हो सकते हैं। ऐसें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल नीलामी में उनके लिए जरुर बोली लगा सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव को खरीद सकती हैं

2.जेम्स नीशम

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

जेम्स नीशम न्यूजीलैंड के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही जबरदस्त तरीके से करते हैं। पिछले आईपीएल सीजन नीशम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

हालांकि एक सीजन के खराब प्रदर्शन के आधार पर उनकी प्रतिभा को नहीं आंका जा सकता है। जेम्स नीशम अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने का माद्दा रखते हैं। मोईन अली, शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी को नीशम जैसे ऑलराउंडर्स की जरुरत भी है।

वहीं आरसीबी के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन हैं जो न्यूजीलैंड के हैं। ऐसे में नीशम उनकी कोचिंग में निखरकर सामने आ सकते हैं।

3.डेविड मलान

डेविड मलान
डेविड मलान

डेविड मलान इंग्लैंड के जबरदस्त टी20 प्लेयर हैं। वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस वक्त पहले पायदान पर मौजूद हैं। डेविड मलान अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चुंकि आरोन फिंच और मोईन अली को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है, ऐसे में उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरुरत है। अगर किसी मुकाबले में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का बल्ला नहीं चलता है तो फिर मलान अकेले दम पर भी मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता