आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को होगा। इस दौरान सभी टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी। सभी टीमो ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है।
आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी काफी ज्यादा प्लेयर्स को रिलीज किया है। आरसीबी ने आरोन फिंच, शिवम दुबे, मोईन अली और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब ऑक्शन के लिए उनके पास काफी पैसे बच गए हैं और वो कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन इस नीलामी के दौरान कर सकते हैं।
आईपीएल 2021 के लिए भले ही मेगा ऑक्शन ना हो लेकिन इसके बावजूद दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बोली लग सकती है। आरसीबी की टीम चाहेगी कि वो बेहतरीन प्लेयर्स का चयन करे ताकि उनका आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो। फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट जीतने के लिए बेहतरीन गेंदबाज के अलावा अच्छे ऑलराउंडर्स की भी जरुरत है।
ये भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों की भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप 3 बेहतरीन टेस्ट पारियां
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-कौन से तीन खिलाड़ी हैं जिनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2021 की नीलामी में बोली लगाना चाहिए।
3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए
1.मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज हैं और उनकी गिनती इस वक्त दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में होती है। स्टार्क इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही है, ऐसे में अगर स्टार्क टीम में आते हैं तो उन्हें गेंदबाजी में काफी एक्सपीरियंस मिल जाएगा और दूसरे गेंदबाज भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
मिचेल स्टार्क बेहतरीन यॉर्कर डालने में माहिर हैं और डेथ ओवरों में काफी जबरदस्त गेंदबाज साबित हो सकते हैं। ऐसें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल नीलामी में उनके लिए जरुर बोली लगा सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव को खरीद सकती हैं