तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानि कि टीएनपीएल को ख़त्म हुए कुछ दिन ही हुए हैं। ये टूर्नामेंट कई बड़े भारतीय खिलाड़ी तथा युवा प्रतिभाओं की वजह से चर्चा में रहा। अब एक बार फिर टीएनपीएल को लेकर बातें शुरू हो गयी हैं लेकिन इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि सट्टेबाजी की वजह से ये लीग सुर्ख़ियां बटोर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक भारतीय खिलाड़ी, आईपीएल में खेलने वाला एक नियमित खिलाड़ी और एक रणजी ट्रॉफी कोच पर सट्टेबाजी का शक है। इनके खिलाफ बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने आंतरिक जांच शुरु कर दी है।यह भी पढ़े: स्टीव हार्मिसन ने स्टीव स्मिथ को बताया धोखेबाज जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार सट्टेबाज और मैच फिक्सर टीम मालिक के साथ मिलकर एक अवैध सौदे के माध्यम से टीम को इस तरह से चला रहे थे कि वे सट्टेबाजी में लाभ प्राप्त कर सकें। सट्टेबाज कई टीमों के सम्पर्क में थे, ऐसे में अगर कोई सख्त कदम नहीं लिया जाता है तो पूरी तमिलनाडु प्रीमियर लीग प्रभावित हो सकती है।एंटी करप्शन यूनिट को इसका शक तब हुआ जब इसमें शामिल लोगों के बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ। एसीयू इस मुद्दे पर कानूनी राय ले रही है और आने वाले दिनों में राज्य पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करा सकती है।BCCI is probing links between players and bookies in Tamil Nadu Premier League. Suspects include an India player, an IPL regular and a Ranji Trophy coach. ACU has found that corruption is rampant in this T20 League.— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) September 16, 2019द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों से संपर्क करने के कुछ उदहारण जरूर सामने आये हैं। राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह ने कहा, "खिलाड़ियों ने हमें इस बारे में सूचित किया है और हम जांच कर रहे हैं कि किसने इन्हे संपर्क किया है। हम यह पूछते हुए बयान ले रहे हैं कि उनसे कब, किन परिस्थितियों में संपर्क किया गया। हमने इस बात को लेकर अभी तक किसी भी टीम के मालिक से पूछताछ नहीं की है।"Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।