जय शाह ने दिखाया बड़ा दिल, पूर्व क्रिकेटर की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए का ऐलान, गंभीर बीमारी से हैं ग्रसित

अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए आगे आया बीसीसीआई (Photo Credit - @cricketwallah)
अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए आगे आया बीसीसीआई (Photo Credit - @cricketwallah)

BCCI Announced Financial Help For Anshuman Gaekwad : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनके इलाज के लिए काफी ज्यादा पैसों की जरुरत थी। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल ने अपने साथी खिलाड़ी की मदद का आग्रह किया था और अब बीसीसीआई ने 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान कर दिया है।

Ad

अंशुमान गायकवाड़ लगभग पिछले एक साल से ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में हैं। वह लंदन में इलाज करवा रहे हैं। संदीप पाटिल ने लंदन में अंशुमान गायकवाड़ से मुलाकात की थी। इस दौरान अंशुमान ने उन्हें इलाज के लिए पैसों की कमी के बारे में बताया था। इसके बाद संदीप पाटिल ने भारतीय बोर्ड से उनकी मदद करने की गुजारिश की थी।

वहीं कपिल देव ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए कहा था। यह भी खबर आई थी कि सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आज़ाद समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर गायकवाड़ की मदद के लिए दोस्तों और कॉर्पोरेट से कॉन्टैक्ट करके पैसे जुटा रहे हैं।

हालांकि अब बीसीसीआई ने अपने पूर्व खिलाड़ी की मदद के लिए 1 करोड़ की वित्तीय राशि का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया।

आपको बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे अपने करियर के दौरान खेले थे। उन्होंने इस दौरान कुल 2254 रन बनाए थे। अंशुमान ने अपने करियर में 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा वह दो बार भारतीय टीम के कोच भी रहे थे। उनका पहला कार्यकाल 1997 से 1999 के बीच रहा था। इसके बाद वह साल 2000 में भी टीम इंडिया के हेड कोच पद पर नियुक्त रहे। उनके कोचिंग के पहले कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा था। वहीं, गायकवाड़ का दूसरा कार्यकाल मैच फिक्सिंग के चलते विवादों से घिरा रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications