वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट टीम पर हमले की धमकी को बीसीसीआई ने फर्जी बताया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि हमने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी। हालांकि बीसीसीआई सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इससे कोई समझौता नहीं हो।
अधिकारी ने कहा कि हमने इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है और सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को आया था धमकी का ईमेल
इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम पर हमले की धमकी मिली थी। ये धमकी सीधे बीसीसीआई को ना मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी गई थी। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी की खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल आया, जिसमें भारतीय टीम को खत्म करने की धमकी दी गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की खबर तुरन्त आईसीसी को दे दी। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बात के बारे में पूरी जानकारी दे दी । जिसके बाद से भारतीय टीम की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई । आपको बता दें टीम इंडिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेजबान वेस्टइंडीज बोर्ड की है।
22 अगस्त से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज को पहले ही जीत लिया है। अब इस दौरे पर भारतीय टीम 22 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान का भी आगाज करेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।