IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो बीसीसीआई दो दिनों तक होने वाले इस ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के किसी शहर में करवा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक कोई स्थान तय नहीं किया है। बीसीसीआई रियाद या जेद्दाह के अलावा दुबई को वेन्यू के तौर पर चुनने का मन बना रही है। ऑक्शन के नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई के लिए ऑक्शन के लिए उपयुक्त वेन्यू ढूंढना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग है और बीसीसीआई ऑक्शन के दौरान पैसे खर्च में कोई कटौती नहीं करेगी। सऊदी अरब में ऑक्शन का आयोजन करवाना बीसीसीआई के लिए महंगा साबित होगा। आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन का आयोजन यहीं हुआ था।
इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई ने ऑक्शन का आयोजन करवाने के लिए लंदन को भी वेन्यू के तौर पर चुना था, लेकिन नवंबर महीने में वहां काफी सर्दी होगी, इसी वजह से प्लान को ड्राप कर दिया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी धोनी से जल्द करेंगे मुलाकात
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। धोनी ने कहा था कि वो बीसीसीआई द्वारा ऑक्शन को लेकर तय किए जाने वाले नियमों की घोषणा होने के बाद, ही अपना फैसला लेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो सीएसके के कई अधिकारी जल्द ही धोनी से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के बाद में धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
सीएसके अब धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ियों के तौर पर मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है, लेकिन इससे पूर्व भारतीय कप्तान को करोड़ों रूपये का नुकसान होगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या धोनी अपने फैंस के लिए पैसों की रकम पर ध्यान देते हैं या नहीं। सीएसके फैंस तो धोनी को आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलते देखने के लिए बेसब्र हैं। पिछले सीजन में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया था।