भारतीय खिलाड़ियों पर नकेल कसने की BCCI ने की तैयारी, खराब प्रदर्शन के कारण कटेगी सैलरी; पढ़ें पूरी खबर 

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty)

BCCI strict on Indian Cricket Team Players: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 1-3 से हुई हार के बाद अब बीसीसीआई एक्शन के मूड में है और खिलाड़ियों पर सख्ती करने की तैयारी में दिख रही है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ हुई रिव्यू मीटिंग के बाद बोर्ड ने बड़े सख्त कदम उठाने का फैसला कर दिया है।

Ad

जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद, टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती से लेकर खिलाड़ियों को अपने परिवार को दौरे पर साथ रखने को लेकर बीसीसीआई नए नियम ला रही है। जिसके बाद अब प्लेयर्स पर अब कई तरह की बंदिश लगना तय दिख रहा है। बोर्ड को भरोसा है कि इन नियमों को लाने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है।

पे कट सिस्टम हो सकता है लागू

बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के बार कुछ बड़े निर्णय लेने की खबर है, जिसमें तय किया गया है कि अब खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन दिया जाएगा। यानी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन सरंचना में बदलाव करने का सुझाव सामने रखा है। जिसमें इनका उद्देश्य होगा कि खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होना होगा। अगर प्रदर्शन पर गिरावट आती है तो वेतन में कटौती का सामना भी करना पड़ेगा।

Ad

खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 2 सप्ताह रह सकेंगी उनकी पत्नियां

वेतन संरचना के साथ ही एक और बड़ा फैसला लेने की खबर है, जो खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने को लेकर है। टीम इंडिया अगर किसी दौरे पर जाती है जहां 45 दिन के दौरे पर ज्यादा से ज्यादा वो 2 सप्ताह तक ही अपने परिवार या पत्नियों को साथ रख पाएंगे। इससे ज्यादा समय तक खिलाड़ियों को परिवार को साथ रखने की छूट नहीं मिलेगी।

इसके अलावा टीम के मुख्य कोच के साथ ही टीम मैनेजर को लेकर भी नियमों में बदलाव किए गए हैं। वहीं टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों का कार्यकाल अब अधिकतम 3 साल तक का होगा। एक और बड़ा पॉइंट ये रहा है कि कुछ खिलाड़ी अक्सर ही किसी दौरे पर टीम बस में एक साथ नहीं जाते हैं, जिसे लेकर अब बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए तय कर दिया है कि खिलाड़ियों को टीम बस के साथ ही सफर करना होगा। वो अलग से सफर नहीं कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications