BCCI Reply to PCB on Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है। लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस बात को लेकर संशय बना हुआ था। वहीं, इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को औपचारिक रूप से बता दिया है कि वह अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पुरुष टीम को सीमा पार नहीं भेजेगा। बोर्ड चाहता है कि भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएं, जिसमें दुबई सबसे आगे है।
दुबई में भारतीय टीम खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच!
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 'हां, बीसीसीआई ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। वे न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलना चाहते हैं और दुबई भारतीय टीम के मैचों की मेजबानी के लिए मजबूत उम्मीदवार है।'
जब से आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है, तब से दोनों पड़ोसी देशों के बीच केआपसी तनाव को देखते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत की भागीदारी को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा 11 नवंबर तक हो सकती है।
2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, तब भी भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए वहां को दौरा नहीं करने का फैसला लिया था। इस वजह से पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ मेजबानी शेयर करनी पड़ी थी। भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित हुए थे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दुबई को टीम इंडिया के मैचों की मेजबानी करने के लिए चुने जाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि वहां पहले भी आईसीसी के बड़े टूर्नमेंट खेले जा चुके हैं। वहीं, आईसीसी का मुख्यालय भी इसी शहर में हैं। आइसीसी के लिए दुबई में चीजों को संभालना काफी आसान रहता है।
बीसीसीआई ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए भी तैयार है।
पीसीबी का मानना है कि यदि भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी नहीं भी देती है तो भी कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि पूरी संभावना है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।