IPL 2025 Mega Auction Updates: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। आगामी सीजन से पहले इस बार सभी फ्रेंचाइजी नए रूप में नजर आएंगी। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई को कुछ अहम फैसले लेने हैं। इस वजह से बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से परामर्श लेने के लिए 31 जुलाई को मुंबई में एक बैठक भी की थी। हालांकि, बैठक के बाद किसी भी तरह की घोषणा नहीं हुई थी। फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी और आरटीएम का विकल्प होगा कि नहीं।
मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर सामने आया अहम अपडेट
बीसीसीआई की जब फ्रेंचाइजी मालिकों से बैठक हुई थी, तब खबर सामने आई थी कि ज्यादातर फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन को रद्द करवाने के पक्ष में हैं। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि मेगा ऑक्शन रद्द नहीं होगा। इसके अलावा हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी डायरेक्ट रिटेन होंगे या कुछ खिलाड़ियों को आरटीएम कार्ड नियम के तहत टीम में बनाए रखा जाएगा, इसे लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब हो कि आईपीएल का पिछले मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था और उस समय राइट टू मैच कार्ड नियम नहीं था। लेकिन इस बार आरटीएम नियम की वापसी हो सकती है। आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली थी। बीसीसीआई द्वारा मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी की पर्स मनी में भी बढ़ोतरी होना तय है।
31 जुलाई को हुई बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान भी उन मालिकों में से एक थे, जो मिनी ऑक्शन करवाने के पक्ष में थे। उन्होंने अपना परामर्श भी पेश किया था। हालांकि, इस वजह से उनके और पंजाब किंग्स के सह-मालिक के बीच तीखी बहस भी हुई थी। हालांकि, नेस वाडिया ने बाद में सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों का खंडन किया था। जहां एक तरह ज्यादातर फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन को लेकर चिंता में हैं, वहीं फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।