3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा की मिली थी रकम; IPL 2025 Mega Auction में लग सकता है झटका

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का आयोजन अगले साल होना है। लेकिन आगामी सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पिछली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन आईपीएल 2022 के लिए हुआ था, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन सबसे मोटी कमाई करने वाले खिलाड़ी रहे थे।

वहीं, उनके अलावा कुछ विदेशी खिलाड़ियों की भी खूब चांदी हुई थी जिन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा महंगी रकम में खरीदा गया था। हालांकि, इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रूपये से ज्यादा महंगे बिके थे, लेकिन इस बार कम कमाई कर सकते हैं।

3. दीपक चाहर

दीपक चाहर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान
दीपक चाहर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान

दाएं हाथ के गेंदबाज दीपक चाहर को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। सीएसके ने चाहर को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रूपये खर्च किए थे। हालांकि, उस सीजन में चाहर बैक इंजरी के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने चाहर को अपने साथ जोड़े रखा और अगले दो सीजन में वह सीएसके के लिए सिर्फ 18 मैचों में 18 ही विकेट चटका पाए। इस दौरान भी वह अलग-अलग चोटों से परेशान भी रहे। पूरी उम्मीद है कि चाहर को सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं करेगी। इस बार उनको ऑक्शन में मोटी रकम मिलना भी संभव नहीं है, क्योंकि चाहर टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

2. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स से 11.50 करोड़ रूपये की राशि मिली थी। हालांकि, उन्होंने उस सीजन में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के जरिए फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित किया था।

आईपीएल 2023 में भी लिविंगस्टोन का प्रदर्शन लाजवाब रहा, लेकिन पिछले सीजन में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। पंजाब की फ्रेंचाइजी अब मेगा ऑक्शन से पहले लिविंगस्टोन को इतनी मोटी रकम में रिटेन करने की भूल नहीं करेगी। मेगा ऑक्शन में इस बार लिविंगस्टोन का 10 करोड़ से महंगा बिक पाना मुश्किल है।

1. इशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। मुंबई इंडियंस ने इशान को 15.25 करोड़ रूपये में खरीदा था। इशान का पिछले तीन सीजन से प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वर्तमान में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वहीं एमआई इशान को इतनी मोटी रकम में फिर से रिटेन करने की गलती नहीं करेगी। वहीं, ऑक्शन में भी इशान शायद ही 10 करोड़ से ऊपर में बिक पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now