BCCI Action Team India Coaching Staff: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हालिया समय काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। जहां टीम इंडिया ने पिछले साल राहुल द्रविड़ की देखरेख में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। तो वहीं इसके बाद गौतम गंभीर के द्वारा टीम इंडिया के हेड कोच की कमान संभालने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। इसके बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगा फेरबदल!
टीम इंडिया के पिछले कुछ महीनों में इस उतार-चढ़ाव के बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। जहां माना जा रहा है कि भारत के एक बहुत बड़े सपोर्टिंग स्टाफ में कुछ पद पर गाज गिर सकती है और इसमें गौतम गंभीर के कुछ फेवरेट लोगों की नौकरी जा सकती है। क्योंकि अब बीसीसीआई मन बना चुका है कि इस सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव किया जाएगा। जिसके लिए 29 मार्च को गुवाहाटी में एक हाई लेवल मीटिंग होनी है।
जी हां... बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले मीटिंग होगी। इसमें कोचिंग स्टाफ में बदलाव और कम किए जाने को लेकर फैसले पर बात होगी। साथ ही साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी बात चर्चा होगी।
भारतीय टीम के बड़े कोचिंग स्टाफ को कम करने की है योजना
बीसीसीआई की इस बैठक को लेकर बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा गया है,
"अभी तक बीसीसीआई के बाकी किसी पदाधिकारी को इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि इसमें सिर्फ बीसीसीआई सचिव ही शामिल होंगे। अब ये मुलाकात आधिकारिक है या गैरआधिकारिक ये आने वाले समय में ही पता चलेगा।"
इसके बाद टीम इंडिया के इस बड़े और भारी भरकम कोचिंग स्टाफ को लेकर भी सूत्रों ने अपनी बात रखी और कहा,
"भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोरशेट और अभिषेक नायर के अलावा ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार, राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, सिक्योरिटी मैनेजर और अन्य आधा दर्जन लोग हैं।"