भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले कुछ सालों में अपना मुख्यालय मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम से बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में स्थानांतरित कर सकती है। बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में बीसीसीआई के पास 40 एकड़ की अपनी जमीन है जहाँ एनसीए की बिल्डिंग तैयार होगी, यहाँ स्टेट ऑफ़ द आर्ट भी बनाया जायेगा। शीर्ष अधिकारी मानते हैं कि मुंबई में किराये पर चल रही क्रिकेट सेंटर को बेंगलुरु में शिफ्ट करने का समय आ गया है क्योंकि वहां भी पांच सितारा सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में बीसीसीआई की मीटिंग कराने में होटलों में काफी पैसे खर्च होते हैं। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बोर्ड के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर इस बात पर सुझाव माँगा है जिसके बाद इस बात को गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में उठाया जायेगा। पत्र में आगे लिखा है “लोगों का दृढ़ विश्वास है कि बोर्ड के वर्तमान प्रशासनिक परिसर में पर्याप्त और उचित जगह नहीं है और न ही इसके विस्तार की कोई और संभावना दिख रही है”। उन्होंने आगे लिखा “मैं मानता हूँ कि बीसीसीआई की 40 एकड़ की जमीन हवाई अड्डे के पास भी है और इसी वजह से पूरे जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है”। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी के बारे में रे जेनिंग्स का बड़ा बयान यह बात भी गौर करने वाली है कि बीसीसीआई के कार्यकारी सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी महीने में 25 दिन काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उन्हें बेहतर सुविधा देने में करोड़ों रूपये खर्च होते हैं। बीसीसीआई के कार्यकरी अधिकारी यह भी चाहते हैं कि सभी मीटिंग आगामी नई सेटअप में ही हो जिसके कारण होटलों में खर्च होने वाले पैसे बचें। बीसीसीआई इस जमीन के हिस्से पर नया कार्यालय और आवास बनाएगी जिसमें मेहमानों के ठहराने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा बोर्ड के अधिकारी, राज्यों के बोर्ड के अधिकारी, वीआईपी मेहमान, क्रिकेटर और अन्य लोगों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा।