दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रे जेनिंग्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कोहली की कप्तानी युवा खिलाड़ियों के लिए डराने वाली साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोहली के आक्रामक रवैये से ड्रेसिंग रुम में एक भय का माहौल बनेगा और कई युवा खिलाड़ियों के वहां होने की वजह से आप कतई ऐसा नहीं चाहेंगे। जेनिंग्स ने ये भी कहा कि भले ही धोनी को कप्तानी छोड़े काफी समय हो गया हो लेकिन टीम अभी भी कप्तानी के बदलाव के दौर से गुजर रही है और एक कप्तान के तौर पर कोहली को काफी कुछ करना अभी बाकी है। रे जेनिंग्स ने कहा कि मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली अभी भी सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं। भारतीय टीम को धोनी की कप्तानी से अचानक कोहली की कप्तानी में खेलना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी काफी शांत स्वभाव के हैं जबकि उसके उलट कोहली काफी आक्रामक हैं। जेनिंग्स ने कहा कि इससे ड्रेसिंग रुम के माहौल पर असर पड़ सकता है और हो सकता है कभी-कभी उनके साथी खिलाड़ी सोचें कि असली कोहली कौन है। उन्होंने ये भी कहा कि समय के साथ कोहली में काफी सुधार आएगा। इसे भी पढ़ें: युवराज सिंह ने मेरी काफी मदद की: शुबमन गिल गौरतलब है रे जेनिंग्स विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच भी रह चुके हैं। इसलिए वो कोहली को काफी बारीकी से जानते हैं। कोहली बल्लेबाजी हो या फील्डिंग हमेशा आक्रामक तरीके से खेलते हैं। शतक पूरा करने के बाद या फिर विरोधी टीम का विकेट गिरने के बाद वो जबरदस्त तरीके से अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं। हाल के दिनों में कई बार ऐसा देखा गया है। भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां वो वनडे सीरीज खेल रही है। 6 मैचों की सीरीज में टीम 2-0 से आगे है। हालांकि टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से काफी बेहतर नजर आ रही है।